सूचना- सेना में कैरियर से संबन्धित वेबिनर का 22-जनवरी-2022 को आयोजन

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) तथा CDS जैसी परीक्षा पास करने के बाद सेना में अधिकारी बनने के लिए SSB (स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड) के साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है। भारतीय सेना में अब महिलाओं को पूर्णकालिक कमीशन दिया जा रहा है। भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना तथा भारतीय जल सेना में अधिकारी के रूप में रोमांचक करियर बनाने तथा इसकी तैयारी हेतु मार्गदर्शन के लिए हमारे साथ होंगी भारतीय वायुसेना से हाल में ही सेवानिवृत्त विंग कमांडर तथा वर्तमान में बैंक ऑफ अमेरिका में कार्यरत सीनियर आईटी मैनेजर संध्या त्रिपाठी। आप दिए गए गूगल लिंक के माध्यम से उनसे सेना में किसी भी प्रकार के करियर तथा साक्षात्कार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Saturday, 22 Jan समय- 12:45–14:45

Google Meet joining info
Video call link: https://meet.google.com/qdo-kyud-wqm