22-Jan-2022- ‘भारतीय सेना में महिलाओं का कैरियर तथा एसएसबी साक्षात्कार’ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन

करियर एडवाइजरी समिति, देवनगरी महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर के तत्वधान में ‘भारतीय सेना में महिलाओं का कैरियर तथा एसएसबी साक्षात्कार’ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं को सेना में बराबरी से भागीदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय की छात्राएं इन अवसरों का लाभ उठाकर सेना में कैरियर बना सकती हैं।

मुख्य वक्ता विंग कमांडर संध्या त्रिपाठी ने कहा कि अब महिलाओं को सेना में पूर्णकालिक कमीशन दिया जाने लगा है। वे वायु सेना में फ्लाइंग, टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल पदों पर अधिकारी के रूप में नियुक्त हो सकती हैं। तकनीकी पदों के लिए 12वीं में गणित तथा भौतिक विज्ञान से पास होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए भौतिकी तथा गणित के साथ बीएससी की अनिवार्यता हो सकती है। प्रशासन,लॉजिस्टिक्स, लेखा, एयर ट्रेफिक कंट्रोल आदि में विज्ञान के बैकग्राउण्ड की आवश्यकता नहीं है। सेना में अधिकारी बनने के लिए एसएसबी का साक्षात्कार देना होता है। इसके लिए सकारात्मक दृष्टिकोण, बेहतर संप्रेषण कला, साहस, कॉमन सेंस, मनोवैज्ञानिक दबाव में को से निपट पाने की क्षमता, परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में पकड़ बनाने के लिए प्रतिदिन एक अंग्रेजी अखबार तथा अंग्रेजी न्यूज़ चैनल देखने की सलाह दी।

उन्होंने कहा की वायुसेना में एयर मैन से लेकर अधिकारी बनने तक रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध हैं। इसके लिए लगातार करियरएयरफोर्स डॉट सीडीएसी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करते रहें। एनसीसी ‘सी’प्रमाण पत्र धारण करने वाले व्यक्ति सीधे ही साक्षात्कार के लिए अर्ह हो होते हैं।

उन्होंने कहा की सेना में व्यक्तित्व का अलग तरीके से निखार होता है और उसमें साहस तथा नेतृत्व जैसे गुण विकसित होते हैं। सेना में युद्ध काल तथा शांति काल के अनुरूप सैन्य ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की के भविष्य में अधिक महिलाएं सेना में कैरियर बनाने हेतु आगे आएंगी। 

अतिथि का परिचय डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने किया।

करियर एडवाइजरी समिति के संयोजक पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले सत्रों में खेल, पत्रकारिता तथा सिविल सेवा आदि विषयों पर इसी प्रकार के विभिन्न सत्र आयोजित किए जाते रहेंगे। 

कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विनीता गर्ग, डॉ अवधेश कुमार सिंह तथा छात्र छात्रायें मौजूद रहे। 

अमर उजाला 23.01.2022