सांस्कृतिक परिषद, देवनगरी महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर के तत्वावधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के अंतर्गत ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुमारी मुस्कान परवीन, बी ए द्वितीय वर्ष को प्रथम, कुमारी स्नेहा गर्ग बी ए तृतीय वर्ष को द्वितीय तथा कुमारी दिव्या भारद्वाज, बीए तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
निर्णायक मंडल की सदस्य यूनिसेफ से सम्मानित तथा ललित कला अकादमी द्वारा संचालित चित्र कला वीथियों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकीं चित्रकला विभाग, जुहारी देवी कन्या महाविद्यालय, कानपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कल्पना गौड़ ने कहा कि रचनात्मकता से अभिव्यक्ति का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा मतदाता जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया। निर्णायक मंडल के दूसरे सदस्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक तथा भविष्य का मतदाता होने के कारण हमारा कर्तव्य है कि हम इसके बारे में स्वयं जागरूक हों तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी जागरूक करें।
प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की लोकतंत्र की जीवंतता बनाए रखने के लिए भयमुक्त होकर मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह अपने घर तथा पड़ोस में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाएं।
सांस्कृतिक परिषद का मुख्य संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव तथा मतदान जागरूकता अभियान के क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आयोजन किया जाता रहेगा।