देवनगरी महाविद्यालय, गुलावठी,बुलंदशहर में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय से शहीद स्मारक तक प्रभातफेरी निकाली गई। भारत माता की जय तथा पुलवामा शहीद अमर रहें का नारा लगाते हुए 2019 में पुलवामा में आतंकी हमले का शिकार हुए शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा तथा उनकी याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राचार्य प्रो0 योगेश कुमार त्यागी ने राष्ट्र सेवा के लिए सामूहिक प्रयास तथा संकल्प पर जोर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अमर शहीदों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र का मतलब सभी लोगों के सुख और दुःख में शामिल होना है। विनीता गर्ग ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘ऐ मेरे वतन के लोगो..’ गाना गाया।