18-Feb-2022- महाविद्यालय में यूथ वीक की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक-दिवसीय शिविर से

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर में यूथ वीक का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एकदिवसीय शिविर से किया गया। इस शिविर में स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अगले शिविर का आयोजन मार्च के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि यह शिविर राष्ट्र निर्माण तथा चरित्र निर्माण के लिए पृष्ठभूमि तैयार करता है। महाविद्यालय में यूथ वीक के दूसरे तथा तीसरे दिन दिनांक 19 तथा 20 फरवरी को भारतीय गणराज्य की उपलब्धियां विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि इस विषय पर देश के विभिन्न भागों से आए हुए विद्वान भारतीय गणराज्य के विभिन्न उपलब्धियों पर चर्चा- परिचर्चा का आयोजन करेंगे। 21 तथा 22 फरवरी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अन्तरमहाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 23 तारीख को क्विज तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 24 तारीख को अभिभावक सम्मेलन तथा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

[foogallery id=”2855″]