देवनागरी स्नानकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर द्वारा आयोजित तथा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार अचीवमेण्ट@75 के पहले दिवस का आयोजन दिनांक 19 फरवरी 2022 को किया गया। यह सेमिनार भारत की ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की पृष्ठभूमि के पावन अवसर पर आयोजित किया गया । यह अवसर भारतीय गणराज्य के 75 वें वर्ष में अपनी आजादी उपलब्धियों तथा अपेक्षाओं के मूल्यांकन का आकलन करने तथा गणराज्य की स्थापना के 100 वर्षों के लिए प्राप्य तथा संभाव्य लक्ष्यों को निर्धारित करने का बौद्धिक प्रयास है।
द्वि दिवसीय सेमिनार में आयोजन के उद्घाटन तथा समापन सत्रों के अतिरिक्त 4 तकनीकी सत्र हैं जिनमें से पहले 2 सत्रों का आयोजन सेमिनार के पहले दिन हुआ। उदघाटन सत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आरंभ किया गया। इस अवसर पर सेमिनार के संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने सेमिनार के उद्देश्य तथा रूपरेखा की जानकारी दी तथा प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने मंचासीन अतिथियों प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बाबाजी ,उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आरएन शुक्ल,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संदीप कुमार चौधरी, शिक्षा संकाय स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ कविता सक्सेना, एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र आरजीपीजी कॉलेज मेरठ का स्वागत किया।
सत्र के बाद प्रथम तकनीकी सत्र का आयोजन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीके से किया गया। ऑनलाइन सत्र की अध्यक्षता तथा बीज वक्तव्य प्रोफेसर यतेंद्र सिंह, निदेशक मध्यप्रदेश सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान, उज्जैन ने दिया । ऑफलाइन सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर संदीप चौधरी तथा डॉ कविता श्रीवास्तव ने किया।