देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर में युवा सप्ताह का समापन क्विज प्रतियोगिता के साथ हुआ। इसमें प्रथम स्थान पर बीएससी तृतीय वर्ष की निशी बिधूड़ी, यास्मीन, राधा शर्मा तथा हिमानी सिरोही, द्वितीय स्थान पर बी ए प्रथम वर्ष के लविका राणा, पायल राणा, शीतल सिसोदिया, भावना तथा राश्मिका व तृतीय स्थान पर साधना, हिमानी, कोमल, ब्रजेश, हिमांशी तथा कीर्ति रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ममता शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि विनीता गर्ग रहीं। प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में किसी मुद्दे पर विभिन्न तरीके से सोचने का तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है। उन्होंने भविष्य में शिक्षार्थी केंद्रित गतिविधियों को बढ़ावा देने की कही।
इस कार्यक्रम के मुख्य विशेषता ऑडियो विजुअल राउंड रही। इसमें प्रतिभागियों को सामान्य ज्ञान के अलावा किसी विशेष प्रकार के प्रतीकों के संबंध में भी सवाल पूछे गए। कार्यक्रम के प्रस्तोता पीयूष त्रिपाठी डॉ विनय कुमार सिंह हरिदत्त शर्मा तथा संदीप कुमार सिंह रहे। स्कोरर की भूमिका अमित कुमार तथा डॉ महेंद्र कुमार ने निभाई।
सांस्कृतिक परिषद के मुख्य संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर नवीन कुमार, अतुल तोमर, नरेश कुमार, संकेत गोयनका, आकाश मलिक, अर्जुन सिंह, वर्षा सैनी, दिव्या भारद्वाज, राजा गौतम, साहिल, विवेक, फरहीम तथा अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
[foogallery id=”2987″]