देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन बड़ा महादेव मंदिर गुलावठी प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम की थीम स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत रही। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य श्री प्रोफ़ेसर योगेश कुमार त्यागी ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश कुमार (पीसीएस) डिप्टी कमिश्नर, उद्योग विभाग जनपद बुलंदशहर रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य योगेश त्यागी ने स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग को रेखांकित करते हुए आयोजन को सराहा तथा आने वाले समय में युवा कल्याण के क्षेत्र में महाविद्यालय को सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और आगामी एक सप्ताह के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सहभाग करते हुए स्वयंसेवक केशवकुमार ने कविता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका का आह्वान किया। दिव्या भारद्वाज ने व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र की वंदना विषय पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी हिमानी सिरोही और नीति बिधूड़ी किया।
इस अवसर पर डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र और नवीन कुमार के साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।