डीएनपीजी कॉलेज गुलावठी के विज्ञान संकाय में बीएससी के छात्र रहे संदीप कुमार ने सी एस आई आर – नेट परीक्षा रसायन विज्ञान विषय में उत्तीर्ण की है। साथ ही इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होने के कारण उन्हें जूनियर रिसर्च फैलोशिप भी प्राप्त हुई है। महाविद्यालय के होनहार इस विद्यार्थी ने इसके साथ ही आईआईटी खड़कपुर द्वारा आयोजित गेट की परीक्षा को भी उत्तीर्ण करके महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष श्रीमती विनीता गर्ग ने अपने छात्र संदीप कुमार को बधाई दी और आगे और अधिक मेहनत करके और भी सफल होने का मूल मंत्र दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने छात्र द्वारा रसायन विज्ञान में उपलब्धि पर बधाई व आशीर्वाद दिया तथा विज्ञान संकाय के शिक्षकों को भी बधाई दी । छात्र संदीप कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु श्रीमती विनीता गर्ग व अन्य प्राध्यापकों को दिया। विज्ञान संकाय के शिक्षक श्री अतुल तोमर श्री विनय कुमार सिंह और श्री नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

