देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी में मूटा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मूटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि टीचर्स वेलफेयर फंड्स, शिक्षकों की सीनियरिटी सूची तथा पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे को शासन स्तर पर पहुचायेंगे। महामंत्री राहुल उज्ज्वल ने कहा कि विश्वविद्यालय की समीतियों में महाविद्यालय के शिक्षकों का प्रतिनिधत्व लागू कराएंगे। संयुक्त मंत्री राहुल धामा ने महाविद्यालय स्तर पर शिक्षक संघ को मजबूत करने एवं शिक्षकों के सम्मान के लिए संघर्ष करने का वादा किया। संयुक्त मंत्री कौशल प्रताप सिंह ने शिक्षकों को एकजुट होकर अपनी समस्याओं के लिए संघर्ष की वकालत की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों के लिए मूटा को संघर्ष करना होगा। उन्होंने टीचर्स वेलफेयर फण्ड के तहत शिक्षकों को मिलने वाली राशि को बढ़ाने के लिए कहा। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन पीयूष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर उपाध्यक्ष अजीत सिंह, फुफुकटा प्रतिनिधि जयंत तेवतिया, सचिन शर्मा, ममता शर्मा, कपिल कुमार, अतुल तोमर, महेंद्र कुमार,पुष्पेंद्र कुमार मिश्र,विनीता गर्ग, अवधेश कुमार सिंह, हरिदत्त शर्मा, भवनीत सिंह बत्रा, संदीप कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार, नवीन कुमार तथा अन्य महाविद्यालयों से आए प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।