31-Mar-2022- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन का आयोजन

देवनागरी महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन बापू बाजार मेले का आयोजन किया गया। इसकी विशेषता यह थी कि इसमें कपड़ों को ₹5 में जरूरतमंदों को वितरित किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जिसमें चंडूखाने की छत, बॉम्बे की मशहूर पेस्ट्री और पेटीज, स्पेशल ढोकला, महादेवी पुस्तक सदन, खेलो और जीतो, विभिन्न प्रकार के खेल तथा बेवरेज के स्टाल लगाए गए थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने फीता काटकर बापू बाजार का उद्घाटन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने बुक स्टाल से पुस्तकें खरीदीं तथा वहाँ उपस्थित छात्राओं साधना शर्मा, कोमल चौधरी तथा हिमानी शर्मा का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद उन्होंने उद्यमिता मेले के प्रत्येक स्टाल पर जा कर स्वयंसेविकाओं तथा स्वयंसेवक उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए खरीदारी की। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों में विभिन्न स्टालों में जमकर खरीदारी की। कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया की आज के कार्यक्रम से स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं में उद्यमिता का विकास होगा तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।  कार्यक्रम सह अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखने की क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर डॉ ममता शर्मा, अतुल तोमर, डॉ महेंद्र कुमार, पीयूष त्रिपाठी, हरिदत्त शर्मा, भवनीत सिंह बत्रा, विनय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार, भूपेंद्र कुमार, अंकित गोयल, सभी स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा नगरवासी उपस्थित रहे।