05-Apr-2022- देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर मध्य प्रदेश के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जूम मीटिंग पर हुए इस  समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थानों ने शिक्षण तथा अधिगम में नए प्रयोग करने, एक दूसरे के फैकेल्टी तथा छात्रों को आधिकारिक विजिट पर बुलाने, शोध, प्रोजेक्ट कार्य तथा नई शिक्षा नीति को लागू करने तथा नैक मूल्यांकन हेतु परस्पर विशेषज्ञता का आदान प्रदान करने के लिए साझा रणनीति तैयार करने पर बल दिया है। देवनागरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेश कुमार त्यागी कहा कि इससे शिक्षण तथा शोध के क्षेत्र में सहयोग का नया आयाम विकसित होगा। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य प्रो विक्रम सिंह बघेल ने कहा कि दोनों संस्थान एक दूसरे की विशेषताओं को अपने यहाँ लागू करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर डी एन महाविद्यालय के आई क्यू ए सी के संयोजक पीयूष त्रिपाठी तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय के आई क्यू ए सी के संयोजक डॉ अमित भूषण द्विवेदी उपस्थित रहे। संचालन प्रीती वैश्य ने किया।