शारिरिक शिक्षा विभाग, देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर द्वारा वार्षिक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रताप टीम ने जीत हासिल की। टीम प्रताप ने टीम शिवाजी को 41-27 के स्कोर से मात दी।
प्राचार्य प्रो योगेश कुमार त्यागी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य महाविद्यालय में खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए तैयार करना है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अतुल तोमर ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी कोच डॉ मनोज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शिवाजी टीम के सौरभ बिधूड़ी को अलराऊंडर खिलाड़ी तथा गगनदीप को बेस्ट रेडर घोषित किया गया।
टीम प्रताप के कप्तान गगनदीप तथा टीम शिवाजी के कप्तान निकुंज ने अपनी टीम के सामूहिक प्रयास की सराहना की।
शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ अवधेश कुमार सिंह तथा नवीन तोमर ने कोच डॉ मनोज कुमार को प्रतीक चिह्न तथा शाल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डर महेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, संदीप कुमार सिंह, हरिदत्त शर्मा, कृष्ण कुमार तथा बड़ी संख्या दर्शक मौजूद रहे।