दिनांक 02 अगस्त 2022 को डी. एन.(पी. जी.) कॉलेज गुलावटी बुलंदशहर में ‘ABACUS -UP का उद्देश्य, क्रियाशीलता एवम् सावधानियां ‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 योगेश कुमार त्यागी ने आगामी वर्षों में ABACUS -UP पोर्टल पर पंजीकरण को अनिवार्य बताया। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण करने से समस्त प्रक्रिया पारदर्शी संभव हो जायेगी तथा जालसाजों द्वारा अंकपत्र एवम् प्रमाणपत्र के अनैतिक प्रयोग पर रोक लगेगी।
कार्यशाला में विषय विवेचक एवम् विस्तारक के रूप में महाविद्यालय के मुख्य नियंता श्री नरेश कुमार जी ने छात्रों को ABACUS -UP के उद्देश्य, पंजीकरण प्रक्रिया एवं सावधानियों पर प्रकाश डाला। ABACUS -UP की वेबसाइट पर छात्रों को पंजीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन के द्वारा विस्तार से बताया एवं वांछित प्रपत्रों की आवश्यकताओं को भी बताया।
समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर श्री कृष्णकुमार जी ने बताया कि ABACUS -UP के क्रियान्वयन से छात्रों की डिग्रियां, मार्कशीट आदि ABACUS -UP के द्वारा DIGI LOCKER पर सुरक्षित होंगी तथा सिंगल क्लिक पर सुलभ होंगी तथा प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, प्राध्यापक तथा छात्र इससे संबद्ध होंगे।
कार्यशाला में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 योगेश कुमार त्यागी तथा प्राध्यापकगण श्री अतुल तोमर, डॉ0 विनीता गर्ग, डॉ0 महेंद्र कुमार, डॉ0 पी के मिश्र, श्री पीयूष त्रिपाठी, डॉ0 विनय कुमार सिंह, श्री हरिदत्त शर्मा, डॉ0 हरीश कसाना, श्री शशि कपूर, श्री श्याम प्रकाश आदि एवं विज्ञान तथा कला संकाय के छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।