03-Aug-2022- महाविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ थीम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी,बुलंदशहर में ‘हर घर तिरंगा’ थीम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य प्रो0 योगेश कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को देश की सेवा करने के लिए तैयार रहने एवं अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी। पीयूष त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज के डिज़ाइनर पिंगली वेंकैया के जीवन को याद किया।

डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों पर सहमति बनी। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देशवासियों को राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति जागरूक किया जाना है। इस सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में हर घर तिरंगा पर आधारित लेखन, स्लोगन, निबंध, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, क्विज, तिरंगा रैली, चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इस बैठक में अगस्त माह में महाविद्यालय में किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।

डॉ विनय कुमार सिंह ने तिरंगे के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया। संदीप कुमार सिंह ने ध्वज संहिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। भवनीत सिंह बत्रा ने तिरंगे की रक्षा के लिए आत्मउत्कर्ष के लिए तैयार रहने के लिए कहा।

इस अवसर पर, अतुल तोमर, डॉ विनीता गर्ग, डॉ महेंद्र कुमार, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, शशि कपूर, श्याम प्रकाश एवं, काजल यादव, साधना शर्मा, जैनब, ख्याति भारद्वाज, रिया, तमन्ना, रमा शर्मा तथा अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।