13-Aug-2022- आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह में ‘हर घर तिरंगा’ थीम के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी में आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह में ‘हर घर तिरंगा’ थीम के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा शनिवार 13 अगस्त को एक रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रो त्यागी ने विद्यार्थियों को देशभक्ति के जज्बे को बढ़ा देने वाले ‘आजादी के नारे विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’ पंक्तियां बोलकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इसी अवसर पर डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि हमें राष्ट्रध्वज का सम्मान करना चाहिए।

आयोजन के क्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर व्याख्यान कर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया।

पीयूष त्रिपाठी ने भगत सिंह के नारे इंकलाब जिंदाबाद को रैली में बोलकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं और सांस्कृतिक परिषद के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए शहीद स्मारक पर झंडा फहराया गया।

डॉ अवधेश कुमार सिंह ने देश प्रेम और देश की सेवा को सर्वोच्च सेवा बताया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को देश के प्रति वफादार रहने एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने की सलाह दी।

रसायन विभाग की प्रोफेसर डॉ विनीता गर्ग ने रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देकर छात्राओं को दृढ़ रहने और आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया। इस अवसर पर अतुल तोमर, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ विनय कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, शशि कपूर, हरिदत्त शर्मा, श्याम प्रकाश, जेनब, कोमल, रमा शर्मा, तमन्ना गोस्वामी, काजल यादव, उमा शर्मा तथा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।