देवनागरी महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर में सांस्कृतिक परिषद के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय आदिवासी दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती पर एक क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विशाल, सिमरन, आरती, प्राची खारी, पारुल सागर, निशा सागर, ज्योति रानी, गुड्डन पाल, कुमकुम, खुशी यादव दीपांशी, शिवानी, अलशिफा, अलीबाग, रजिया परवीन, रहनुमा परवीन, नेहा और अंजली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज़ में भारत के आदिवासी इतिहास तथा भूगोल से जुड़े सवाल पूछे गए। तीन राउंड तक चले इस क्विज़ में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सांयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र तथा प्रस्तोता पीयूष त्रिपाठी रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने दिकुओं के खिलाफ संघर्ष में प्रमुख भूमिका निभाई तथा जल, जंगल और जमीन की हकदारी की पृष्ठभूमि तैयार की।