22-Nov-22- दो दिवसीय विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम “दीक्षारम्भ” का शुभारंभ

देवनागरी महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद तथा आईक्यूएसी के तत्त्वावधान में बीए तथा बीएससी के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं के लिए दो दिवसीय विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम दीक्षारंभ का आयोजन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया।

दीक्षारंभ का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा की जीवन में अनुशासन का अत्यधिक महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षकों से लगातार सीखने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ का उद्देश्य महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना, नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं जैसे क्रेडिट सिस्टम तथा परीक्षा प्रणाली आदि के बारे में जानकारी देना और विद्यार्थियों को शिक्षा और शिक्षण की प्रक्रिया से जोड़ना है।

दीक्षारंभ के संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने स्लाइड शो के माध्यम से महाविद्यालय तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों तथा पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी उन्होंने महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों के विभागों, अभिरुचियों तथा विशेषज्ञताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों की अभिरुचि जांचने के लिए एक क्विज़ भी आयोजित की।

दीक्षारंभ में छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय में छात्रवृत्ति के प्रभारी भवनीत सिंह बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रवृत्ति पाने के लिए कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी वेबसाइट का लगातार अवलोकन करते रहें। महाविद्यालय से संबंधित समस्त सूचनाएं वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाती हैं। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा बनाए गए संस्थागत ईमेल का लगातार प्रयोग करने की सलाह दी।

इसके पूर्व कार्यक्रम का आरंभ डॉ विनीता गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया। स्वागत वक्तव्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ महेंद्र कुमार, अतुल तोमर, पीयूष त्रिपाठी, संदीप कुमार सिंह, हरिदत्त शर्मा, डॉ विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, शशि कपूर, डॉ हरीश कुमार कसाना, श्याम प्रकाश, अमित कुमार, मुस्कान, दीपांशु तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।