दिनांक 02.12.2022 को डी. एन. कॉलेज गुलावठी बुलंदशहर में ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस ‘ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने की। अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो योगेश कुमार ने वर्तमान समय में कंप्यूटर के ज्ञान की नितांत आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर द्वारा आज समस्त विश्व एक प्लेटफार्म पर आ गया है । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व है । शिक्षा, सेवा,रोजगार,व्यापार,अनुसंधान,रक्षा क्षेत्र आदि सभी में कंप्यूटर समान रूप से उपयोगी है।कंप्यूटर का क्षेत्र अपरिमित है।सरकार भी कंप्यूटर के ज्ञान एवम् उपयोग हेतु विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी को कंप्यूटर साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के संयोजक कॉलेज के मुख्य नियंता तथा भौतिक विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो. नरेश कुमार ने कंप्यूटर के प्रयोग के विविध क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। बताया कि विभिन्न अनुसंधान के केंद्र में कंप्यूटर के योगदान की चर्चा की । कंप्यूटर के आरंभ से अंत तक के क्रमिक विकास को बताया । बताया कि दिनांक 02.12.2001 को महिला तथा बच्चों के मध्य कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाने के लिए भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी NIIT ने वर्ल्ड कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाने का आरंभ किया। कंप्यूटर साक्षरता से होने वाले विविध लाभों को बताया तथा कहा कि कंप्यूटर साक्षरता से रोजगार सृजन होगा तथा कार्यों में गुणवत्ता आएगी।
कॉलेज के प्रो. विनय कुमार सिंह ने बताया कि कंप्यूटर संपूर्ण विश्व का ज्ञान कराता है। कंप्यूटर के आने से शोध क्षेत्रों तथा विषयों को विस्तार मिला है। विज्ञान,चिकित्सा,शिक्षा,उद्योग,प्रौद्योगिकी,व्यापार आदि सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का योगदान है। कंप्यूटर के द्वारा जीवन सरल हो गया है।
प्रो. हरीश कसाना ने कहा कि वर्तमान में कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। आज के युग में प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक कंप्यूटर ज्ञान अतिआवस्यक है। कंप्यूटर साक्षरता के विविध पाठ्यक्रम सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से संचालित हैं। कंप्यूटर का लघु रूप मोबाइल है जिसके बिना जीवन निष्प्राण जान पड़ता है।
कार्यक्रम में बी. एससी. द्वितीय वर्ष से कृतिका चौधरी व प्रिया तथा बी. एससी. प्रथम वर्ष से गरिमा दीक्षित व दीपांशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमकुम तथा प्रज्ञा कंसल ने किया। कार्यक्रम में डॉ विनीता गर्ग,प्रो.अतुल तोमर, प्रो. महेंद्र कुमार,प्रो. पी के मिश्र,प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. पीयूष त्रिपाठी,प्रो. हरिदत्त शर्मा,प्रो. संदीप सिंह,प्रो. भवनीत बत्रा,प्रो. कृष्ण कुमार,प्रो. नवीन तोमर,प्रो. शशि कपूर,प्रो. श्याम प्रकाश,सहायक शिक्षक दीपांशु तथा बी. एससी. एवम बी. ए. के छात्र उपस्थित रहे