22-Jan-23- राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा 2023 (NGPE-2023)

भौतिक विज्ञान विभाग देवनागरी महाविद्यालय गुलावठी ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर (आईएपीटी) के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा 2023 (NGPE-2023) का आयोजन किया। उक्त परीक्षा के केंद्र प्रभारी तथा भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नरेश कुमार ने बताया कि यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष जनवरी में संपूर्ण भारतवर्ष में संपन्न कराई जाती है। इस परीक्षा में बीएससी के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि नेट, गेट की तैयारी करने में मदद मिलती है। एनजीपीई में प्रत्येक केंद्र से 1% सफल परीक्षार्थियों को आईएपीटी से सेंटर टॉपर प्रमाण पत्र मिलेगा। प्रत्येक राज्य से शीर्ष 1% को स्टेट टॉपर प्रमाण पत्र मिलता है। राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 1% को नेशनल टॉपर प्रमाण पत्र तथा पुस्तक पुरस्कार मिलता है। टॉप 5 छात्रों को स्वर्ण पदक तथा छात्रवृत्ति मिलती है। टॉप 25 छात्रों को एसएन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज कोलकाता में इंटीग्रेटेड पीएचडी में प्रवेश हेतु योग्य होंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार ने एनजीपीई 2023 के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाती हैं साथ ही इस तरह की परीक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थियों में विषय के प्रति समझ बढ़ती है तथा उनकी रुचि में भी बढ़ोतरी होती है। संस्कृत विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की महत्वपूर्ण परीक्षाओं से छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर आने का मौका मिलता है तथा छात्रों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की सकारात्मक सोच विकसित होगी। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को वर्णनात्मक, कंसेप्ट पर आधारित तथा गणना करने वाला बताया। विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र को मध्यम से उच्च स्तर का बताया। परीक्षा के दौरान श्री हरिदत्त शर्मा, श्री दीपांशु शर्मा तथा श्री भूपेंद्र कुमार उपस्थित रहे.