अर्थशास्त्र विभाग, देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी और अर्थशास्त्र विभाग, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत केंद्रीय बजट 2023-24 पर ऑनलाइन राष्ट्र स्तरीय पैनल विश्लेषण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी एवं शासकीय महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के प्राचार्य प्रो. जे.के. संत ने संयुक्त रूप से की। प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थी बजट को आसानी से समझ सकेंगे।
पैनल विश्लेषण में डॉ. लोकेश कुमार, प्रोफेसर जेएसपीजी कालेज सिकंदराबाद, बुलंदशहर, डॉ. विजय श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लख़नऊ तथा डॉ. सूरज शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर एसएमपीजी कालेज चंदौसी, संभल शामिल रहे। इस परिचर्चा में बजट 2023-24 के मुख्य विषयों-शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, कौशल विकास, रोजगार सृजन, हरित विकास एवं कर संरचना पर विस्तार से चर्चा की गई। तीनों वक्ताओं ने कहा कि यह बजट संतुलित एवं समावेशी विकास पर आधारित है। सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य में पीपीटी मॉडल को अपनाना चाहती है। बजट में रोजगार एवं महंगाई पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा ने तथा श्रीमती पूनम धांडे ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस पैनल में शासकीय तुलसी कालेज, अनूपपुर मध्य प्रदेश साकेत कालेज, अयोध्या कोयलसा कालेज, आजमगढ़, कु. मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, गौतमबुद्धनगर, कालीचरण कालेज सहित अन्य कई महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं प्रतियोगी छात्र भी शामिल रहे।