02-Feb-23- आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पर ऑनलाइन राष्ट्र स्तरीय पैनल विश्लेषण

अर्थशास्त्र विभाग, देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर और अर्थशास्त्र विभाग, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश  के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पर ऑनलाइन राष्ट्र स्तरीय पैनल विश्लेषण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी एवं शासकीय महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के प्राचार्य प्रो. जे.के. संत ने संयुक्त रूप से की। पैनल विश्लेषण में  श्री नीरज कुमार हिमांशु, मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोलकाता ज़ोन, डॉ. अनूप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर आगरा कालेज, आगरा तथा श्रीमती शाफ़िया जहरा, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय कालेज, पचमढ़ी, मध्य प्रदेश शामिल रहे।

पैनल विश्लेषण में आर्थिक सर्वेक्षण के मुख्य घटक-शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, उद्योग, विकास और महंगाई आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. अनूप सिंह ने कहा कि विगत 10 वर्षों के आंकड़ों को देखे तो सकारात्मक संदेश परिलक्षित होता है। मातृत्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है जो स्वास्थ्य सुधार को दर्शाता है। आरबीआई की कठोर मौद्रिक नीतियों के परिणामस्वरूप सीपीआई तथा डब्ल्यूपीआई क्रमशः 6.8% तथा 11.5% आ गए। ग्रामीण विकास हेतु गाँवों में स्वरोजगार के अवसर, फ़ूड प्रोसेसिंग, दुग्ध प्रसंस्करण तथा छोटे-छोटे उद्योगों का विकास रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. शाफ़िया जहरा ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि आदि कार्यक्रमों की व्यापक पहुँच से स्वास्थ्य  क्षेत्र में बेहतर सुधार हो रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाएं -उज्ज्वला, ग्रामीण पेयजल, हर घर को जल, मनरेगा आदि के कारण ग्रामीण विकास को बल मिला है। श्री नीरज कुमार हिमांशु  ने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक अवसंरचना-शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आवास के मामलों में किए गए विभिन्न सकारात्मक पहलों का उल्लेख करते हुए सबका साथ सबका विकास के नारे को सफल बताया। उन्होंने जनधन खाता के माध्यम से वित्तीय समावेशन को चमत्कारिक योजना बताया तथा इन खातों के माध्यम से छोटी बचतों को एकत्र करने में बहुत उपयोगी बताया। ग्रामीण विकास के संदर्भ में मनरेगा पर होने वाले व्यय में कमी को अप्रत्याशित तथा रोजगार सृजन की अवधारणा के प्रतिकूल बताया। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र तथा डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक  भवनीत सिंह बत्रा एवं अमित भूषण द्विवेदी ने कहा कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस पैनल में शासकीय तुलसी कालेज, अनूपपुर मध्य प्रदेश साकेत कालेज, अयोध्या कोयलसा कालेज, आजमगढ़, कु. मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, गौतमबुद्धनगर, कालीचरण कालेज सहित अन्य कई महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं प्रतियोगी छात्र भी शामिल रहे