27-Jun-23- शिक्षक अभिभावक बैठक

प्राचार्य कक्ष में  “शिक्षक अभिभावक बैठक” आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार ने की। बैठक में आस पास के क्षेत्र से अनेक अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।शिक्षक अभिभावक संवाद योजना के प्रभारी हरिदत्त शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं के समाधान तथा अभिभावकों से सीधे संवाद हेतु महाविद्यालय में पहली बार शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। प्राचार्य कक्ष में सम्पन्न हुई इस मीटिंग में कई अभिभावक उपस्थित हुये। सभी अभिभावकों ने महाविद्यालय का अनुशासन बेहतर बताया तथा शैक्षणिक माहौल की खूब प्रशंसा की। कुछ अभिभावकों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार ने शिक्षक अभिभावक मीटिंग के महत्त्व को रेखांकित करते हुये कहा कि ऐसी मीटिंग से शिक्षकों व अभिभावकों के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है। उन्होंने अभिभावकों से आगे की मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। कालेज के मुख्य नियंता नरेश कुमार ने अभिभावकों से महाविद्यालय के अनुशासन को बेहतर से बेहतरीन बनाने का वादा किया।