मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। डिप्लोमा के साथ-साथ सभी विधाओं के स्नातक डिग्री धारकों को भी मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के माध्यम से कौशल विकास के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ी पहल की गई है। वो सभी विद्यार्थी जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं और यह प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर उसकी एक हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त वेबसाइट ओपन करके इसमें   ‘Student’ वाले ऑप्शन पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है।

आज्ञा से प्राचार्य