उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन हेतु द्वितीय चरण की समय सारिणी नीचे दी गई है। द्वितीय चरण केवल SC Category के छात्रों के लिए है।
क्र. | प्रक्रियात्मक कार्यवाही | निर्धारित समयावधि |
1 | छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना | 31 मार्च 2024 तक |
2 | छात्र द्वारा त्रुटियों को सुधार करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को उनके लॉगिन में प्रदर्शित किया जाना | 03 अप्रैल 2024 तक |
3 | ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नों की मूल/स्वप्रमाणित प्रतियों सहित महाविद्यालय कार्यालय में छात्र/छात्राओं द्वारा जमा किया जाना | 08 अप्रैल 2024 तक |
4 | त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करना छात्र/छात्रा द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र के लॉगिन में प्रदर्शित किया जाना और छात्रों द्वारा त्रुटियों को ठीक करना | 26 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक |
5 | ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा सही आवेदन की हार्ड कॉपी समस्त वांछित संलग्नकों सहित महाविद्यालय कार्यालय में जमा किया जाना | 26 अप्रैल 2024 से 07 मई 2024 |