व्हाट्सएप ग्रुप संविधान क्विज प्रतियोगिता के परिणाम

25 अप्रैल, 2020 डी0 एन0 (पी0 जी0) कॉलेज गुलावठी, बुलंदशहर की सांस्कृतिक परिषद और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वर्क फ्रॉम होम पद्धति पर आधारित व्हाट्सएप ग्रुप संविधान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूकता और भारतीय संविधान के मूल तत्व संबंधी प्रश्न पूछे गए। सांस्कृतिक परिषद के मुख्य संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने बताया की इस प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सहभागिता की जिसमें कुमारी पायल सैनी ने सभी प्रश्नों के सही जवाब देते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय खुलने पर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ममता शर्मा और महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री महेश चंद कन्सल ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनसे समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की अपील की। सांस्कृतिक परिषद की आगामी समय में ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित करने की योजना है।

अमर उजाला, 25 अप्रैल 2020
दैनिक जागरण, बुलंदशहर संस्करण, 25 अप्रैल 2020