03 मई, 2020 देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी के राजनीति विज्ञान विभाग और सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्क फ्रॉम होम कार्य पद्धति का पालन किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट ऑफिसर श्री पीयूष त्रिपाठी ने इस प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुमारी स्नेहा गर्ग ने प्रथम जबकि वर्षा सैनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दिव्या भारद्वाज इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री भवनीत सिंह बत्रा ने महाविद्यालय खुलने पर इन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए जाने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ममता शर्मा, सांस्कृतिक परिषद के मुख्य संयोजक पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री अवधेश कुमार सिंह और हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार सिंह आदि ने विजेताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
More on Twitter: https://biturl.top/Q3amMf