चौ. चरण सिंह विवि द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर डीएनपीजी गुलावठी के छात्रों ने बाज़ी मारी

8 मई 2020 छात्र‐छात्राओं को सकारात्मक ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल करने के अभियान स्वरूप चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  विवि क्षेत्र के नौ जिलों के सभी स्नातक, स्नातकोत्तर छत्र छात्राओं क लिए दस प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित कर रहा है। यह प्रतियोगिताएं तीन चरणों में हो रही हैं, जिसमे दूसरा चरण जिला स्तर पर हो रहा है। इस संबंध में जनपद बुलन्द्शहर के समस्त 26  महाविद्यालयों ने उक्त प्रतियोगिताएं में भाग लिया एवं जनपद स्तर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ०विवेकनन्दा डे द्वारा परिणाम (रचनाओं/प्रविष्टियों) विश्वविद्यालय स्तर के तीसरे चरण के प्रतियोगिता के लिए भेजा गया ।

संयोजक मंडल के सदस्य डॉ0 एकता चौहान, डॉ0 हरीश वैश, डॉ0 अवधेश कुमार सिंह एवं डॉ0 सिखा कौशिक ने इस प्रतियोगिता का सफल संचालन किया I उक्त प्रतियोगिता के सर्वश्रेठ रचनाओं/प्रविष्टियों को विभिन्न महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारीयों के निर्णायक मंडल द्वारा चुनाव किया गया । इन परिणामों में डीएनपीजी कॉलेज, गुलावठी के छात्राओं का प्रदर्शन अत्यंत सरहनीय रहा। इनके परिणाम इस प्रकार हैं।

कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर ममता शर्मा ने  प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी तथा आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया । कालेज की  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह प्रतिदिन स्वयंसेविकाओं को ऐसे कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं । इसमें कालेज के राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, हिंदी विभाग के संदीप कुमार सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के भवनीत सिंह बत्रा आदि व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतियोगियों को ऐसे कार्यक्रमों को करने के लिए उनकी हर संभव सहायता कर रहे हैं।

प्रतियोगिता का नाम नाम रैंक
गीत पायल सैनी तृतीय
आलेख शैली शर्मा प्रथम
कुशलता पत्र पायल सैनी द्वितीय
मेरी डायरी का पन्ना सुहानी शर्मा प्रथम
मेरी डायरी का पन्ना शैली शर्मा तृतीय
स्व- निर्मित पोस्टर सुहानी शर्मा प्रथम
फोटोग्राफी शैली शर्मा तृतीय
1 मिनट विडियो अपील शैली शर्मा द्वितीय
अमर उजाला 09 मई 2020