छात्र‐छात्राओं को सकारात्मक ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल करने के अभियान स्वरूप चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विवि क्षेत्र के नौ जिलों के सभी स्नातक, स्नातकोत्तर छत्र छात्राओं क लिए दस प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की । यह प्रतियोगिताएं तीन चरणों में हुई। आपको सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि अंतिम चरण के विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में हमारे कॉलेज की छात्रा कु. शैली शर्मा का अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन रहा। इस छात्रा ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, एक मिनट विडियो अपील प्रतियोगिता में तृतीय स्थान और आलेख प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार स्थान प्राप्त किया। इसके लिए कु. शैली शर्मा को डीएनपीजी कॉलेज, गुलावठी परिवार के तरफ़ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
अधिक जानकारी के लिए कृपया फ़ाइल Download करें।