‘इंडियन इकोनॉमी आफ्टर पोस्ट कोविड 19: चैलेंजेज एंड द वे फारवर्ड’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का सफल आयोजन

13 अगस्त 2020

इंडियन इकनॉमिक एसोसिएशन एवं अर्थशास्त्र विभाग देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी के तत्वावधान में ‘इंडियन इकोनॉमी आफ्टर पोस्ट कोविड 19: चैलेंजेज एंड द वे फारवर्ड’ (Indian Economy after Covid-19: Challenges and the Way Forward) विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की रूपरेखा रखते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और चौ. चरण सिंह  विश्वविद्यालय, मेरठ के  अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर अतवीर सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष कोविड-19 ने आर्थिक तथा स्वास्थ्य दोनों ही मोर्चों पर चुनौतियां प्रस्तुत की हैं। और ये चुनौतियां परस्पर जुड़ी हुए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर एस महेंद्र देव ने कहा कि हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं लेकिन कोविड के ग्रामीण भारत में प्रसार होने के कारण इस चुनौती के परिणाम गंभीर हो सकते हैं। पूरे विश्व में सकल घरेलू उत्पाद 5% से 10% कम रहने की उम्मीद है। भारत में कृषि को छोड़कर सभी क्षेत्र कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए हैं। कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादन होने के कारण तथा आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने के कारण कृषकों के स्थान पर बिचौलियों को इसका लाभ पहुंचा है। प्रथम कीनोट स्पीकर राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय वीर सिंह ने बताया की भारत में कोविड-19 के प्रभाव से बाहर आने के लिए उच्च दक्षता वाले रोजगार का सृजन  करना होगा। इसके लिए 1.6 उच्च दक्षता वाले करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष पैदा करने होंगे। यद्यपि अल्प अवधि के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह संकट का समय  है, परन्तु मध्यम तथा दीर्घकाल में इसमें बेहतर संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

दूसरी कीनोट स्पीकर थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग एंड टेक्नालजी की प्रोफेसर रवि किरन ने शिक्षा के क्षेत्र में आयी चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि जहाँ एक ओर आईआईटी जैसे संस्थाओं ने इन चुनौतियों से निबटने के लिए अपने आपको बेहतर तरीके से तैयार किया है वहीं बहुत से सरकारी तथा निजी स्कूल तथा कॉलेज इसमें पीछे रह गए हैं।

इसके पहले प्राचार्य डॉ ममता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। वेबिनार के आयोजन सचिव भवनीत सिंह बत्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने आभार ज्ञापन किया।

इस अवसर पर  एसोसिएशन के सचिव प्रोफेसर बीपी चंद्रमोहन , मुख्य संयोजक डॉ अनिल कुमार ठाकुर, मुख्य समन्वयक डॉ एस. नारायण  तथा डी एन कॉलेज से डॉ महेंद्र कुमार, विनीता, अवधेश सिंह, डॉ विनय सिंह, संदीप कुमार सिंह, नरेश कुमार, डॉ अमित भूषण, पीयूष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

वेबिनार का वीडियो देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/IEAssociation1917/videos/2456632431297649/

अमर उजाला बुलंदशहर संस्करण 14.08.2020 में फुल पेज पर इसकी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अमर उजाला बुलंदशहर माइ सिटी संस्करण 14.08.2020 पेज नंबर 04 से न्यूज़ क्लिप