चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम वर्ष (सर्टिफिकेट कोर्स) के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातक स्तर पर नया पाठ्यक्रम लागू किया गया है। इसके अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर में सतत आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत सभी विषयों की सैद्धान्तिक (Theory) तथा प्रयोगिक (Practical) परीक्षाओं के 25 प्रतिशत अंकों का मूल्यांकन महाविद्यालय द्वारा तथा शेष 75 प्रतिशत अंकों का मूल्यांकन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली सेमेस्टर परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। विज्ञान संकाय के अंतर्गत सभी विषयों- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित तथा कला संकाय के अंतर्गत राजनीति विज्ञान तथा शारीरिक शिक्षा विषय में 04 क्रेडिट की सैद्धान्तिक परीक्षा के साथ 02 क्रेडिट की प्रयोगिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए सतत आंतरिक मूल्यांकन की यह परीक्षा 15 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 के मध्य विभागवार आयोजित की जाएगी। सतत आंतरिक मूल्यांकन के अंतर्गत असाइनमेंट, क्विज, सेमिनार, लिखित परीक्षा, टेस्ट, मौखिक परीक्षा तथा कक्षाओं में उपस्थिति के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे। अपने विषय के लिए निर्धारित आंतरिक परीक्षा के स्वरूप तथा उसकी संरचना के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी अपने विषय के प्राध्यापकों के संपर्क में लगातार बने रहें तथा आंतरिक परीक्षा के संबंध में उनसे निर्देश प्राप्त करते रहें।
अधिक जानकारी के लिए नियमित तौर पर सूचना पट्ट तथा महाविद्यालय की वेबसाइट https://dnpgcollege.com Student Corner के अंतर्गत Internal Exams के लिंक पर जाकर, सतत आंतरिक मूल्यांकन से संबन्धित नवीनतम सूचनाएँ एवं कलेंडर पढ़ सकते हैं।
(पीयूष त्रिपाठी)
समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ