आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में विद्यार्थियों द्वारा मतदान के पश्चात ‘आज़ादी का नायक’ प्रमाण पत्र पाने के संबंध में

प्रिय विद्यार्थियों, आपको सूचित किया जाता है कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में मतदान करने के पश्चात गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/125NRyJ8bQXBpZqD7 पर अपनी अंगुली के निशान के साथ फ़ोटो अपलोड करें जिससे आप क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय, मेरठ द्वारा जारी आजादी के नायक (Ambassador of Freedom) का प्रमाण पत्र पा सकेंगे।

मतदान ज़रूर करें। पहले मतदान, फिर जलपान!

प्राचार्य
देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी