गुलावठी नगर के डीएनपीजी कॉलेज में चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पुरूष वर्ग मेंएमएमएच कॉलेज गाजियाबाद की टीम ने पहला तथा मेरठ कॉलेज मेरठ की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अन्तुल तेवतिया ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बालक वर्ग में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के नारायण प्रथम, एचएलएम मेरठ के ऋतुराज द्वितीय, डीएन कॉलेज गुलावठी के मधुर सिंह तृतीय, विशाल चतुर्थ, मेरठ कॉलेज मेरठ के सौरभ मिश्र पंचम व जेबी जैन सहारनपुर के अनुराग सैनी छठे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में मेरठ कॉलेज मेरठ की रूचि कुशवाहा प्रथम, चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की शिवानी चौहान द्वितीय, उमा कॉलेज मेरठ की सैलानी शर्मा तृती, आरजी पीजी कॉलेज मेरठ की कृति गौतम चतुर्थ, रूद्धा कॉलेज मेरठ की इशिका गर्ग पांचवा एवं मेरठ कॉलेज मेरठ की दीपा सैनी छठें स्थान पर रहीं। समापन समारोह में कॉलेज प्राचार्य प्रो.योगेश कुमार त्यागी, प्रबंध समिति के नरेंद्र जिंदल, वीरेंद्र सिंह लौर, सुनील गोयल, डॉ.पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, डॉ.महेंद्र कुमार, डॉ.अवधेश कुमार सिंह, हरिदत्त शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ.पवन कुमार आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आर्बिटर विवेक त्यागी तथा आब्जर्वर कम सेलेक्टर के रूप में डॉ.पवन कुमार, डॉ.सााहिल मौजूद रहे।
[foogallery id=”2961″]