21-Mar-2022- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एकदिवसीय शिविर का आयोजन

आज दिनांक 21 मार्च 2022 को देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एकदिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए हमें स्वयं जागरुक होना चाहिए तथा अपने आचार, व्यवहार से समाज को सही दिशा दिखानी चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ पुष्पेन्द्र कुमार मिश्र ने राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुरूप युवा वर्ग को तैयार रहने और राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए युवाओं से आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि दूसरे व्यक्तियों के व्यवहार में जो सुधार हम चाहते हैं उसे पहले अपने व्यवहार में सुधार करना चाहिए। कार्यक्रम सह अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि हम समाज में शिक्षा-प्रसार तथा अंधविश्वास को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्रमदान किया एवं महाविद्यालय की साफ सफाई में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन जलपान के उपरांत राष्ट्रगान के साथ हुआ।