देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर, गुलावठी के प्रांगण की साफ सफाई से की गई। शिविर के दूसरे दिन की थीम ‘पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया’ के तहत गुलावठी के समीप के गाँव में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा रैली निकाली गई| रैली में ‘कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, डी एपीजी आया है शिक्षा का संदेश लाया है, पढ़ेगा इण्डिया तभी तो बढ़ेगा इण्डिया’ जैसे विभिन्न नारों के माध्यम से गाँव में शिक्षा के महत्व को बताते हुए ग्रामवासियों को जागरुक किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने ग्राम में सभी बच्चों को स्कूल जाने एवं शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों का सराहनीयसहयोग रहा| शिविर के दूसरे सत्र में ‘पढ़ेगा इण्डिया बढ़ेगा इण्डिया’ के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निशी विधूड़ी, हिमानी सिरोही, राधिका, काजल यादव, प्रिया शर्मा, अर्जुन सिंह, विवेक आदि स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने अपने विचार रखें। सहायक कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप यादव,हेड ऑफिसर, न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन, मुम्बई ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है और समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीता गर्ग ने की। इस अवसर पर पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
