देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर, गुलावठी के प्रांगण की साफ सफाई तथा पौधों को पानी देकर किया गया। शिविर के तीसरे दिन की थीम ‘साम्प्रदायिक सौहार्द’ पर ख्याति भारद्वाज, जैनब, दिव्या भारद्वाज, साधना शर्मा, पूजा रानी, हिमानी शर्मा, स्नेहा गर्ग, हिमांशी, सोनिया और कीर्ति स्वयंसेविकाओं द्वारा एक लघु नाटक का मंचन किया गया | साम्प्रदायिक सौहार्द विषय पर संकेत गोयनका, निशी विधूड़ी और काजल यादव आदि स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। टीशा गोयल, नूपुर कंसल, हिमानी सिरोही, उमा ने रंगोली बनाकर साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एकता चौहान,सह-जिला नोडल अधिकारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान डी0ए0वी0 कालेज ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा साम्प्रदायिकता को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिकता को समाप्त करने के लिए हमें अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा। जब हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा तो लोग हम पर विश्वास करेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। सहायक कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार सिंह अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका जैनब ने किया।