देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन का शुभारंभ प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर के प्रांगण की साफ सफाई से की गई। आज की थीम ‘पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’ एवं ‘डिजिटल साक्षरता : समय की मांग’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’ के तहत ग्राम रिढावली में शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए एक रैली निकाली गई। रैली में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना आई है, नई रोशनी लाई है, आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे, कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार जैसे नारों से शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया। स्वयंसेविकाओं ने गाँव में महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे। कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय फैजाबाद, रिढावली के विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आने, ब्रश करने एवं स्नान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमित कुमार ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवनीत सिंह बत्रा ने कार्यक्रम की दूसरी थीम ‘डिजिटल साक्षरता’ के तहत डिजिटल पेमेंट के विभिन्न तरीकों जैसे नेफ्ट, आरटीजीएस, आईएमपीएस तथा यूपीआई द्वारा ट्रांसफर के तरीकों को बताया। इन तकनीकों की सहायता से बिना बैंक में जाए हम किसी व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट करते समय हमें ओटीपी, पासवर्ड को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। वर्तमान युग डिजिटल का युग है, यदि हमें डिजिटल की सही जानकारी नहीं है तो हम अन्य लोगों से पिछड़ जाएंगे। कार्यक्रम सह अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीता गर्ग ने तथा संचालन जैनब ने किया।