देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी के हिंदी विभाग द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ से सभी विद्यार्थियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से मानसिक विकास के साथ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का विकास होता है। जैनब ने साम्प्रदायिक सौहार्द पर, दिव्या भारद्वाज ने देशभक्ति, केशव कुमार ने संस्कार और बलिदान पर, भूमि वर्मा ने टूटते पारिवारिक रिश्तों पर, निशा रानी ने एक विवाहित बेटी का पत्र उसकी माँ के नाम पर, अनुज कुमार ने मंजिल पर, सिफ़ा ने एक बच्ची पर, रिमशा परवीन ने माँ पर, ब्रिजेश ने उलझन में खुद को कैद न कर, निशी विधूड़ी ने धर्म पर, शिवा पीलवान ने भाषा पर, अर्चना रानी ने शहीदों, काजल यादव ने जीवन की सच्चाई पर, वर्षा सैनी ने लड़को की जिंदगी पर, संजना ने मंजिल पर, निशा ने एक कविता माँ के नाम पर का वाचन किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य ममता शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, भवनीत सिंह बत्रा तथा विनय कुमार सिंह ने भी कविता वाचन करके छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जैनब ने प्रथम, वर्षा सैनी ने द्वितीय तथा निशी विधूड़ी ने तृतीत स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा जैनब ने किया। कार्यक्रम के प्रस्तोता संदीप कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर महेंद्र कुमार, अतुल तोमर, विनीता गर्ग, हरिदत्त शर्मा, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार, अमित कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।