देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ई मैगज़ीन *नागरी बुलेटिन* के प्रवेशांक का विमोचन महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.dnpgcollege.ac.in पर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य योगेश कुमार त्यागी ने इसके संपादक भवनीत सिंह बत्रा को बधाई दी।
प्राचार्य प्रो0 त्यागी ने कहा कि नागरी बुलेटिन छात्र केंद्रित गतिविधियों के प्लेटफार्म के रूप में विकसित होगा। इससे विद्यार्थियों को अपने रचनात्मक कौशल को विकसित करने की प्रेरणा मिलेगी।
संपादक भवनीत सिंह बत्रा ने कहा कि बुलेटिन में जनवरी से मार्च तक आयोजित ज्यादातर गतिविधियों को स्थान दिया गया है। फरवरी माह में महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार तथा अंतर महाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इसके साथ ही डॉ ममता शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार मिश्र संदीप कुमार सिंह तथा भवनीत सिंह बत्रा के रचनाकर्म को इसमें शामिल किया गया है।
आई क्यू ए सी के समन्वयक पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि इसके प्रकाशन से रिकॉर्ड सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
पत्रिका के प्रकाशन पर डॉ महेंद्र कुमार, विनीता गर्ग, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ ममता शर्मा, नवीन तोमर, कृष्ण कुमार, अतुल तोमर, हरिदत्त शर्मा, नरेश कुमार ,अमित कुमार ने संपादक को बधाई तथा शुभकामना दी।