14-May-2022- देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर तथा लाजपत राय पीजी कॉलेज, साहिबाबाद के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर तथा लाजपत राय पीजी कॉलेज, साहिबाबाद के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन के माध्यम से नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए क्लस्टर बनाने पर ज़ोर दिया गया है। इससे दोनों महाविद्यालयों की क्षमता में विस्तार होगा। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत प्रोफेसरों, विषय विशेषज्ञों तथा संसाधनों का परस्पर आदान प्रदान किया जा सकेगा। देवनागरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेश कुमार त्यागी तथा लाजपत राय पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि कहा कि ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रमों के संयुक्त आयोजन से विद्यार्थी केन्द्रित गतिविधियों में विस्तार होगा तथा कौशल विकास व नवाचार, सेमिनार तथा वर्कशॉप आदि के संयुक्त आयोजन से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा। आईक्यूएसी के समन्वयक पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक अवसरों के विस्तार के लिए अलग अलग क्षेत्रों से एमओयू किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को सीखने के ज्यादा अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर इं सुधीर त्यागी, डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, हरिदत्त शर्मा, संदीप कुमार सिंह, भवनीत सिंह बत्रा, अतुल तोमर आदि उपस्थित रहे।