31-May-2022- विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन

राजनीति विज्ञान विभाग, सांस्कृतिक परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी बुलंदशहर द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक चर्चा का आयोजन किया गया तथा तंबाकू उत्पादों का किसी भी प्रकार सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफ़ेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि तंबाकू का सेवन मानव स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम डालता है, अतः, इसके सेवन से बचना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं इन पदार्थों का सेवन ना करें तथा अपने रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों को इस बारे में जागरूक करें।

आइक्यूएसी के समन्वयक पीयूष त्रिपाठी ने कहा नब्बे के दशक में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू पर किए गए शोध में पाया गया कि इसका सेवन मानव स्वास्थ्य के प्रतिकूल है। इसके बाद से से तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबन्ध लगाने कि क़वायद शुरू हुई।

सांस्कृतिक परिषद के संयोजक संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि फिल्मों के आरंभ होने पर वैधानिक चेतावनी के रुप में तंबाकू विरोधी प्रचार करना अनिवार्य है।

संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति स्वास्थ्य से सीधा जुड़ा हुआ मामला है।

शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि तंबाकू का सेवन हमारे स्नायु तंत्र तथा मस्तिष्क के सोचने की क्षमता को प्रभावित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को तंबाकू विरोधी शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर अतुल तोमर, संदीप कुमार सिंह, भवनीत सिंह बत्रा, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ हरीश कसाना सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।