देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के पहले गृह मंत्री तथा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक क्विज तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें तमन्ना गोस्वामी, काजल यादव, गुंजन, जमरूद मलिक तथा शिवा पीलवान ने कविता तथा भाषण के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष त्रिपाठी ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जम्मू व कश्मीर, जूनागढ़ तथा हैदराबाद रियासत के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका को रेखांकित किया।
राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के अवसर पर ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी का प्रथम वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शिक्षक संघ ने उन्हें बधाइयां दीं। इस अवसर पर अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र तथा अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि प्रोफेसर त्यागी के कार्यकाल के पहले वर्ष में महाविद्यालय की अधोसंरचना में सुधार हुआ है।
स्वागत समारोह से अभिभूत प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि पहले वर्ष का कार्यकाल उनके लिए प्रसन्नता, सौहार्द और उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में योग्य, अनुभवी और युवा प्राध्यापकों तथा समर्पित तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी सहायकों की टीम मौजूद है जिसमें महाविद्यालय के विजन को पूरा करने की पर्याप्त क्षमताएं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भी इन संभावनाओं का दोहन करने के लिए अपना पूरा प्रयास लगाने की भी प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अतुल तोमर, डॉ विनीता गर्ग, डर अवधेश कुमार सिंह, हरिदत्त शर्मा, भवनीत सिंह बत्रा, शशि कपूर, डॉ विनय कुमार सिंह, नवीन कुमार, श्याम प्रकाश, अमित कुमार, डॉ हरीश कसना, भूपेंद्र कुमार तथा भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।