25-Nov-22- सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन

देवनागरी महाविद्यालय गुलावठी बुलंदशहर में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय सांप्रदायिक सद्भाव की थीम पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर बीए प्रथम वर्ष तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव की थीम पर नाटक प्रस्तुत किए गए। इसमें सांप्रदायिक दंगा, हिंदू मुस्लिम एकता, सांप्रदायिक सद्भाव एवं सहिष्णुता की थीम पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।

इसके साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द पर आधारित एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सबिका हाशमी ने प्रथम स्थान, कनिका ने द्वितीय स्थान तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद गुलहसन सैफी ने कहा कि हमें सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने के लिए समाज के लिए हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए तथा उनको समाज के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति विकसित करनी चाहिए।

अपने संदेश में प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि नैतिक मूल्यों का विकास करके ही हम साम्प्रदायिक सद्भाव कायम कर सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन काजल यादव,स्वागत डॉ हरीश कुमार कसाना तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेंद्र कुमार ने की।

इस अवसर विशिष्ट अतिथि डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, डॉ विनय कुमार सिंह, हरिदत्त शर्मा, श्याम प्रकाश, नवीन कुमार, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे