26-Nov-22- संविधान दिवस पर संगोष्ठी और क्विज़ का आयोजन

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी में संविधान दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी तथा क्विज का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी को डीएवी कॉलेज बुलंदशहर के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने संबोधित किया। प्रवीण कुमार ने अपने संबोधन में संविधान सभा के गठन, संविधान में लिखित आदर्श, मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, निर्वाचन आयोग, जनहित याचिका और लोकपाल सहित वर्तमान राजनीति के प्रमुख मुद्दों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार ने संविधान निर्माण में भीमराव अंबेडकर जी के योगदान की प्रशंसा की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने दूरभाष के माध्यम से प्रेषित अपने संदेश में संविधान के आदर्शों और लक्ष्यों को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय में भारतीय संविधान पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10-10 विद्यार्थियों के 10 समूहों ने सहभागिता की। इस क्विज में मोनिका यादव समूह ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस क्विज में श्री कृष्ण कुमार, श्री हरिदत्त शर्मा तथा डॉ विनय कुमार सिंह ने स्कोरर की भूमिका का निर्वहन किया। क्विज़ से बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हुए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. विनीता गर्ग, श्री हरिदत्त शर्मा, श्री नवीन तोमर, डॉ. विनय कुमार सिंह, श्री कृष्ण कुमार, श्री नरेश कुमार , श्री श्याम प्रकाश और अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।