30-Dec-22- गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी के हिंदी विभाग द्वारा आज सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में भवनीत सिंह बत्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग सम्मिलित हुए जबकि डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर योगेश त्यागी ने अध्यक्षीय संबोधन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भवनीत सिंह बत्रा ने श्रोताओं को गुरु गोविंद सिंह के जीवन की प्रमुख घटनाओं और उनकी शिक्षाओं से परिचय कराया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने गुरु गोविंद सिंह को संत, विचारक, लेखक, सैनिक तथा संपूर्ण व्यक्तित्व की संज्ञा दी। डॉ विनय कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय दिया। जबकि डॉ अवधेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। डॉक्टर महेंद्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के संयोजक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न महापुरुषों से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों पर इस प्रकार के और वेबीनार कराने की विभाग की योजना है। इस अवसर पर विनीता गर्ग, पीयूष त्रिपाठी, नवीन तोमर, डॉ हरीश कसाना, नवीन तोमर, कृष्ण कुमार, हरिदत्त शर्मा, श्याम प्रकाश, शशि कपूर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।