09-Jan-23- अंतर महाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

डीएनपीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. योगेश त्यागी ने कहा कि विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता करनी चाहिए। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ.अवधेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।

संयोजक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के क्षेत्राधिकार के 15 महाविद्यालयों से कुल 72 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इन खिलाड़ियों में 50 छात्र और 22 छात्राएं हैं। उद्घाटन मैच में छात्र वर्ग के टीम इवेंट में मेरठ कॉलेज मेरठ विजेता रहा। जबकि डीएन कॉलेज मेरठ द्वितीय स्थान पर उपविजेता बना। मेरठ कॉलेज मेरठ को 11 प्वांइट मिले, जबकि डीएन कॉलेज मेरठ को 10.5 प्वाइंट मिले। विश्वविद्यालय की ओर से ऑब्जर्वर कम सिलेक्टर के रूप में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद से डॉक्टर पवन कुमार और अग्रसेन पीजी कॉलेज सिकंदराबाद से डॉ. सुशील कुमार ने कार्यक्रम में सहभागिता की। स्वागत वक्तव्य प्रतियोगिता के सह-संयोजक नवीन तोमर ने दिया।

अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने की। इस अवसर पर डॉ. विनीता गर्ग, अतुल तोमर, महेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, हरिदत्त शर्मा, संदीप कुमार सिंह, भवनीत सिंह बत्रा, डॉ. विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, हरीश कसाना, कृष्ण कुमार, श्याम प्रकाश और शशि कपूर आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर वैभव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर छात्र और छात्राओं की व्यक्तिगत स्पर्धा तथा चैंपियनशिप भी आयोजित की जाएगी।

AMAR UJALA NEWS