31-Jan-23- बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी की करियर एडवाइजरी समिति एवं करियर लांचर, बुलंदशहर के संयुक्त तत्वावधान में बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो0 योगेश कुमार त्यागी ने अपने संदेश में कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में सही जानकारी न होने से विद्यार्थी प्रतियोगिता में पिछड़ जाते हैं। इसके लिए अनुशासन तथा सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है।

कार्यशाला में करियर लांचर, बुलंदशहर के विशांत कुमार ने विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं; जैसे एसएससी, बैंक, पुलिस आदि के पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, पुस्तकों के चयन आदि संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। विशांत कुमार ने बताया कि एसएससी विभिन्न विभागों में सरकारी सेवकों की भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि 2022 से एनडीए (NDA) में महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं।

एसएससी की परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होते हैं। प्रथम प्रश्न-पत्र गणित तथा द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान तथा अंग्रेजी से संबंधित होता है। प्रथम प्रश्न-पत्र गणित में पास होना अनिवार्य होता है क्योंकि इसमें कट-ऑफ से कम अंक होने पर द्वितीय प्रश्न-पत्र चेक ही नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि सामान्य अध्ययन के लिए अलग-अलग विषयों की चुनिंदा एवं प्रामाणिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए।

डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी करियर के लिए केवल सरकारी नौकरियों पर ही निर्भर न रहते हुए बाजार के लिए अपनी दक्षताएं विकसित करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी सॉफ्ट स्किल सुधारने के लिए अंग्रेजी सुधारने पर बल देना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार ने किया। करियर एडवाइजरी समिति के संयोजक पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों की आवश्यकता तथा मांग को ध्यान में रखते हुए इस तरह की अन्य कार्यशालाएं तथा गाइडेन्स कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अतुल तोमर, हरिदत्त शर्मा, नरेश कुमार, नवीन तोमर, शशि कपूर, श्याम प्रकाश, अमित कुमार तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।