महिला समानता दिवस के शुभ अवसर पर डी0एन0 (पी0जी0) कॉलेज, गुलावठी तथा सिविल सोसाइटी अलायन्स फॉर इंक्लूसिव डेवलपमेंट, नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय प्रेक्षागृह में अपरान्ह 1:30 बजे से किया गया। इस संगोष्ठी में सिविल सोसाइटी एलाइंस फॉर इंक्लूसिव डेवलपमेंट की ओर से आए विद्वतजन और विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री प्रवीन चौधरी और श्रीमती पूनम चौधरी जी महिला अधिकार और समानता* विषय पर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप मे संबोधित किया। मुख्य अतिथि प्रवीन चौधरी ने अपने अभिभाषण में बताया कि महिला समानता की ओर कदम” पर जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में विभिन्न स्तरों पर लिंग, स्वास्थ्य और शिक्षा की असमानता को संबोधित करना है और यह समानता की दिशा में एक कदम है। “समानता की ओर कदम” अभियान एआईएम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे “फेयर फॉर ऑल” कार्यक्रम का एक हिस्सा है। एआईएम भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी, गैर-राजनीतिक, गैर-सांप्रदायिक, गैर-सरकारी, मानवीय और कृषि विकास संगठन है।कार्यक्रम के संयोजक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में इस इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम अधिक महत्वपूर्ण और प्रासंगिक हो जाते है क्योंकि यह असमानता के ज्वलंत मुद्दे को संबोधित करते है और इनका मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, प्रत्येक नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता की पहुंच में सुधार करना, बेहतर शैक्षिक अवसरों तक पहुंच बढ़ाना और समानता के प्रति सामाजिक और व्यवहारिक दृष्टिकोण को ऊपर उठाना है.कार्यक्रम का संचालन आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री पीयूष त्रिपाठी ने किया।श्री भवनीत बत्रा ने सभी का आभार प्रकट किया l इस अवसर पर डॉ0 विनीता, डॉ0 पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, , डॉ0 विनय कुमार सिंह, डॉ0 संदीप कुमार सिंह श्री भवनीत बत्रा आदि प्राध्यापक और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ,रोवर एंड रेंजर के छात्र-छात्राएंबड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।