बीए/ बीएससी विषम सेमेस्टर (प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर) के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विषम सेमेस्टर, दिसंबर-2024 की परीक्षा के लिए भरे जाने वाले परीक्षा फॉर्म में माइनर विषय का चयन नहीं करना है। इसलिए विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय) के परीक्षा फॉर्म में None का विकल्प चयन करें।
नोट- माइनर विषय का चयन सम सेमेस्टर (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) में करना होगा।
आज्ञा से प्राचार्य