दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (2024-25) के के अंतर्गत सामान्य/अनुसूचित जाति/अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र/छात्राएँ जिनका डाटा संदेहास्पद श्रेणी में पाया गया है, ऐसे सभी छात्र/छात्राओं का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा त्रुटि सुधार के लिए उनके लॉगिन पर दिनांक 05 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक विकल्प उपलब्ध कराया गया है । संबंधित छात्र/ छात्राएँ संदेहास्पद सम्बधी विवरण का संशोधन कर लें । संशोधन करने और फाइनल लॉक करने के बाद छात्रवृत्ति फॉर्म की हार्ड कॉपी और त्रुटि सुधार से संबंधित अभिलेखों को दिनांक 12 फरवरी 2025 तक महाविद्यालय कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दें । ताकि महाविद्यालय समय से छात्रवृत्ति फॉर्म अग्रसारित कर सके। छात्रवृत्ति फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी/ पीडीएफ़ को वेबसाईट पर फिर से अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है ।
Under the Post Matric Scholarship Scheme (2024-25), the Government of Uttar Pradesh has provided an option to all such students of General/SC/Minority category whose data has been found in the suspicious/doubtful category, to correct the error on their login from 05 February 2025 to 10 February 2025. The concerned students should correct the suspicious details. After making corrections and final locking , the hard copy of the scholarship form and the documents related to the error correction must be compulsorily submitted to the college office latest by 12 February 2025. There is no need to re-upload the soft copy / PDF of the scholarship form on the website.
आज्ञा से छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी